देशभर के किसानों को अचनाक बारिश, सूखा और बाढ़ से होने वाले नुकसान से राहत देने के लिए सरकार ने खास योजना शुरू की है जिसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार यह रकम हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त के तौर पर सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजती है।
अभी तक सरकार ने किसानो के खाते में इस योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। अगर आप भी एक किसान है तो योजना का लाभ लेना चाहते है तो ऑनलाइन की मदद से या फिर अपने नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। ध्यान रहे पीएम किसान योजना का लाभ केवल पात्र किसानो को ही दिया जाता है।
इन किसानो को मिलेगा लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलता है जो सरकार द्वारा तय की गई शर्तों को पूरा करते हैं। सबसे पहले आवेदक किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए और उसकी जमीन छोटी या सीमांत होनी चाहिए। इसके अलावा किसान का नाम रोजगार और किसान आईडी से जुड़ा होना चाहिए और उसकी केवाईसी पूरी होनी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर या सामान्य वर्ग के किसानों को ही इस योजना में शामिल किया जाता है।
21वीं किस्त कब आएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अब तक सरकार ने किसानो को 20किस्ते दे चुकी है। जो की अगस्त महीने में मिली थी। अब अनुमान लगाया जा सकता है 21वीं किस्त नवंबर से दिसंबर 2025 के बीच किसानों के खाते में भेजी जाएगी। क़िस्त का पैसा सीधे किसानो के बैंक खाते में DBT के माध्यम से स्थान्तरित किया जाता है। अगर आवेदक किसान के खाते की KYC पूरी हो चुकी है तो क़िस्त मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
किसान ऐसे चेक करे लाभार्थी सूची
पीएम किसान योजना में मिलने वाली क़िस्त का पैसा आवेदक ऑनलाइन जांच कर सकते है। आइये जानते है इस प्रक्रिया के बारे में।
सबसे पहले आवेदक किसान को पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वहां जाने के बाद किसान सेक्शन में “बेनिफिशियरी लिस्ट” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
इसके बाद राज्य, जिला और ब्लॉक की जानकारी भरने के बाद कैप्चा डालकर “सर्च” करे।
फिर इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें किसान आसानी से लाभार्थी सूची में अपना नाम देख सकते हैं।